दीपावली से पहले बनवाई जाए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की अधूरी सड़क : बुंदेली सेना
दीपावली अमावस्या पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली पंचकोसी परिक्रमा को ध्यान में रखते हुए बुंदेली सेना ने अधूरी सड़क...

चित्रकूट। दीपावली अमावस्या पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली पंचकोसी परिक्रमा को ध्यान में रखते हुए बुंदेली सेना ने अधूरी सड़क और अन्य सुविधाओं की मांग जिलाधिकारी से की है। संगठन ने कहा कि यदि दीपावली से पूर्व सड़क और प्रकाश व्यवस्था पूरी हो जाए तो यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि दीपावली अमावस्या पर पचासों हजार श्रद्धालु पैदल पंचकोसी परिक्रमा करते हैं। यह यात्रा गणेशबाग से सिद्धपुर गाँव, बाँकेसिद्ध आश्रम होते हुए पम्पापुर देवांगना और हनुमानधारा तक जाती है। फिलहाल गणेशबाग से सिद्धपुर तक का मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। वहीं, बाँकेसिद्ध आश्रम का लगभग 400 मीटर सड़क मार्ग अब भी डामरीकरण की प्रतीक्षा में है।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने सिद्धपुर से बाँकेसिद्ध तक डामरीकृत सड़क तो बनाई, लेकिन आश्रम तक यह मार्ग आज भी अधूरा है। जबकि बाँकेसिद्ध आश्रम में सालभर हजारों भक्त दर्शन के लिए आते रहते हैं।
संगठन ने यह भी कहा कि पर्यटन विभाग आश्रम विकास को लेकर गंभीर नहीं है। यहां की सीढ़ियों को मरम्मत की जरूरत है, साथ ही पेयजल व यात्री शेड जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं।
बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से स्पष्ट मांग की है कि दीपावली अमावस्या से पूर्व आश्रम तक अधूरी पड़ी सड़क पूरी कराई जाए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएं।
What's Your Reaction?






