टीम ने बेटियो के हाथ से लगवाए पौधे
महिला कल्याण विभाग से जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देशानुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की...

योजनाओ की दी जानकारी
चित्रकूट। महिला कल्याण विभाग से जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देशानुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम तथा वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा जनपद के ग्राम पंचायत गढ़ीवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रांगण में आम, अशोक, नीम व नींबू के पौधे एक पेड़ बेटी के नाम स्लोगन के साथ बेटियों के हाथों से लगवाते हुए पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। वहीं विभाग की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,स् पॉन्सरशिप योजना तथा किशोरियों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताया गया। हेल्पलाइन नंबर 1098, 1090 और 181 के बारे में भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डीएमसी प्रिया माथुर, जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह, वन स्टाफ केंद्र प्रभारी रंजीत पांडेय, काउंसलर अर्चना साहू, नर्स पुष्पा और एमटीएस विज्ञानचंद्र आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






