सीएम युवा योजना का अधिक से अधिक लें लाभ : एलडीएम

प्रदेश के युवाओं को रोजगार सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में सीएम युवा योजना विगत वर्ष...

Jan 17, 2026 - 10:32
Jan 17, 2026 - 10:34
 0  5
सीएम युवा योजना का अधिक से अधिक लें लाभ : एलडीएम

सरकारी धन का न करें दुरुपयोग

चित्रकूट। प्रदेश के युवाओं को रोजगार सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में सीएम युवा योजना विगत वर्ष के जनवरी माह में लांच की गयी थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपने गांव, क्षेत्र में स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना था। जिसके तहत प्रदेश भर के लगभग एक लाख लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।

एलडीएम अनुराग शर्मा ने बताया कि सीएम युवा योजना के तहत जनपद में भी एक वर्ष की अवधि के दौरान 1081 युवाओं को इसका लाभ दिया जा चुका है। बताया कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के पहले चरण में युवाओं को पांच लाख रुपये तक के बैंक ऋण की सुविधा बिना ब्याज, बिना मार्जिन एवं बिना किसी सिक्योरिटी के दी जा रही है। ताकि युवा आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवारिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार कर उन्नयन कर सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना में कई ऐसे प्रकरण भी सामने आ रहे है, जिनमें लाभार्थियों द्वारा ऋण एवं सब्सिडी धनराशि का दुरुपयोग किया जाना पाया गया है। बताया कि सरकारी धन के दुरुपयोग की कार्रवाई विचाराधीन है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0