चोरी की बाइक, 60 किग्रा लोहे का सामान बरामद

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी...

Aug 30, 2025 - 10:43
Aug 30, 2025 - 10:43
 0  6
चोरी की बाइक, 60 किग्रा लोहे का सामान बरामद

चार शातिरो को पुलिस ने दबोचा 

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने चार शातिरो को चोरी की मोटर साईकिल सहित 60 किग्रा लोहे की पुल्ली के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि पंकज गुप्ता पुत्र रामआसरे गुप्ता निवासी सर्राफा बाजार बल्दाऊगंज ने कोतवाली कर्वी में सूचना दिया कि 24 अगस्त को रात्रि में दुकान के सामने रखे लोहे की पुल्ली वजन करीब 150 किग्रा को अज्ञात चोरों ने नीले रंग के ई-रिक्शा पर लादकर चोरी कर ले गए। इस सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी ने चोरी की घटना के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। शुक्रवार को एसआई संत प्रसाद ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर निषाद ढ़ाबा के पास पहुंचे कि कुछ लोग गाड़ी की रोशनी में सड़क पटरी पर ई-रिक्शा के बगल में एक मोटर साइकिल सवार से कुछ बाते कर रहे है। जिन्हे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूंछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पुष्पेन्द्र निषाद पुत्र स्व बच्चा निषाद निवासी कुली तलैया सोनेपुर, बाले पटेल पुत्र बुद्धू पटेल निवासी पासी तिराहा व अमित यादव पुत्र देशराज यादव निवासी ग्राम चकमाली एवं विजय उर्फ रिंकू पुत्र बिट्टी निषाद निवासी सिंचाई विभाग के बगल बहादुरपुर बताया। बाइक बांदा जिले से चुराया था। ई-रिक्शा के बारे में पूछा गया तो पुष्पेन्द्र निषाद ने बताया कि नया खरीदा है। जिसके कागजात अभी एजेन्सी में है। ई-रिक्शा की तलाशी ली गयी तो सफेद रंग की बोरी की पल्ली से ढका हुआ 60 किग्रा लोहे की पुल्ली बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0