एसएसआईएस के छात्रों ने ‘युवा उत्सव’ में दिखाई प्रतिभा

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के अंतर्गत आयोजित युवा उत्सव जनपद स्तरीय...

Nov 6, 2025 - 10:18
Nov 6, 2025 - 10:19
 0  13
एसएसआईएस के छात्रों ने ‘युवा उत्सव’ में दिखाई प्रतिभा

चित्रकूट। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के अंतर्गत आयोजित युवा उत्सव जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की छात्रा सृष्टि शुक्ला ने भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा विषय पर प्रभावशाली और प्रेरक भाषण देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं त्रिश्ना दीप सिंह ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की छात्रा आयुषी शुक्ला ने नशा एक सामाजिक चुनौती विषय पर सशक्त संदेश देते हुए अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार ने सभी विजेता छात्रों को उनकी अद्भुत उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0