एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को पढ़ाया पाठ
एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन स्थित कान्हा सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को अभियुक्तों की गिरफ्तारी...

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन स्थित कान्हा सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बीट प्रणाली एवं थानों के हिस्ट्रीशीटरों के बारे में पाठ पढ़ाया गया।
एसपी ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अधिकारों, जारी सम्मन, वारण्टी, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू एवं पुलिस रेगुलेशन के पैरा-63 के अनुसार कानून व्यवस्था एवं अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस हल्कों एवं बीट व्यवस्था में दिये गये निर्देशों तथा बीट अधिकारियों के कर्तव्य एवं अधिकार जैसे ग्राम प्रहरियों का दायित्व, सी-प्लान एप का उपयोग, बीट क्षेत्र में लाइसेन्स धारकों, पासपोर्ट धारकों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों के नाम बीट बुक में दर्शाने, थाने पर प्राप्त सभी प्रकार के बीट सम्मन, नोटिस, वारण्ट, प्रार्थना पत्र जांच, चरित्र सत्यापन, तामिला, क्षेत्रीय त्यौहारों एवं अन्य बीट कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी आदि के सम्बन्ध में भी बताया गया।
What's Your Reaction?






