एसपी ने नव सृजित भैसौंधा पुलिस चौकी का किया उद्घाटन

जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने थाना भरतकूप अंतर्गत नव सृजित भैसौंधा...

Dec 8, 2025 - 10:31
Dec 8, 2025 - 10:32
 0  3
एसपी ने नव सृजित भैसौंधा पुलिस चौकी का किया उद्घाटन

चित्रकूट। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने थाना भरतकूप अंतर्गत नव सृजित भैसौंधा चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

समारोह में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि थाना भरतकूप अंतर्गत भैसौंधा चौकी का उद्घाटन होने से चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों के ग्रामीण आसानी से अपनी शिकायत पुलिस दे पाएंगे। साथ ही पुलिस के भी मौके पर पहुंचने वाले समय में कमी आएगी। चौकी के उद्घाटन से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी, जिससे आम-जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा होगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने चौकी क्षेत्र के समस्त चौकीदारों को कंबल भी वितरित किए। इस मौके पर सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय यामीन अहमद, प्रतिसार निरीक्षक रामाशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक भरतकूप उपेन्द्र प्रताप सिंह, पीआरओ प्रदीप पाल, ग्राम प्रधान भैसौंधा सहित गाँव के सभ्रान्त नागरिक आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0