मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी कर एसपी ने मातहतो को दिए निर्देश

एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी संपन्न हुई...

Sep 11, 2025 - 10:57
Sep 11, 2025 - 10:58
 0  4
मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी कर एसपी ने मातहतो को दिए निर्देश

कहा कि एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में दाखिल करें लंबित आरोप पत्र, अंतिम रिपोर्ट  

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी संपन्न हुई। सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी, कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी कर सम्बन्धित को निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। 

एसपी ने थाना, चौकी, शाखा प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन कर निर्देश दिए कि भादवि के अपराध तीन वर्षीय तुलनात्मक मासिक, प्रगतिशील विवेचना के साथ शीघ्र निस्तारण करें। प्रचलित अभियानो के सम्वन्ध मे चर्चा किया। हिस्ट्रीशीट खोलने व नष्ट करने के लिए कहा गया। भारी संख्या मे लंबित आरोप पत्र एवं अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में एक सप्ताह के अंदर दाखिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए। हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी के अनावरण करें। सात वर्षों से अधिक सजा के अभियोगों के कार्यवाही के शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए। धारा 363, 366 भादवि 137 (2), 87 बीएनएस के बरामदगी के लिए शेष लम्बित अभियोगों के निस्तारण करें। एनसीआर व एफआईआर के आरोप पत्र, अंतिम पत्र दाखिला सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईटीएसएस पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित अभियोगों के निस्तारण पर जोर दिया। गोष्ठी में अपर एसपी सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली, क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, प्रभारी साइबर मीडिया सेल निशिकान्त राय, वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी महिला जनसूचना सेल जयप्रकाश उपाध्याय, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0