गृह नगर आगमन पर समाजसेवियों ने किया सम्मानित
हिंदी खबर चैनल के निदेशक वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट संगम लाल गुप्ता का गृह नगर आगमन पर कर्वी नगर में दृष्टि संस्थान परिसर में...

चित्रकूट। हिंदी खबर चैनल के निदेशक वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट संगम लाल गुप्ता का गृह नगर आगमन पर कर्वी नगर में दृष्टि संस्थान परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में कर्वी समाज के अध्यक्ष गहोई मुनेंद्र सेठ, उपाध्यक्ष गहोई गुलाब गुप्ता, मंत्री सुधीर बरसैंया, कोषाध्यक्ष शिवकुमार सेठिया, पूर्व अध्यक्ष पीडी पहारिया, दृष्टि संस्थान के सचिव शंकर लाल पहारिया सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगम लाल ने अपने सफलता के मूल मंत्र समाज के लोगों से साझा किया। उन्होंने जीवन को जीने की कला भी बताई। साथ ही समाज को समय-समय पर मार्गदर्शन देने के लिए चित्रकूट आने का भी वादा किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित बड़े भाई स्व कल्लूराम गुप्ता प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को दिया। इस मौके में गहोई समाज कर्वी ने उन्हें प्रगतिशील समाजसेवी का प्रशस्ति पत्र देकर माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
What's Your Reaction?






