छह जोड़ों ने परिचय के बाद लिया विवाह का निर्णय
दृष्टिबाधित जनो के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत सामाजिक संस्था दृष्टि में रविवार को अखिल भारतीय दिव्यांग जन...

चित्रकूट। दृष्टिबाधित जनो के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत सामाजिक संस्था दृष्टि में रविवार को अखिल भारतीय दिव्यांग जन विवाह के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें परिचय के बाद छह जोड़ों ने विवाह का निर्णय लिया।
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक महासचिव शंकर लाल गुप्ता ने कहा कि 30 वर्षों से कार्यरत यह संस्था दृष्टिबाधित दिव्यांगों के व्यक्तित्व विकास के लिए सभी पहलुओं पर कार्य कर रही है। बताया कि परिचय सम्म्ेलन कार्यक्रम के तहत दृष्टिबाधित दिव्यांगों के पारिवारिक जीवन को बसाने के लिए परिचय करवाकर उनका विवाह भी करवाया जाता है। बताया कि संस्था के स्थापना काल से अब तक 200 दृष्टिबाधित दिव्यांग जोड़ों का सफल विवाह कराया जा चुका है। वर्तमान समय में वह जोड़े अपने बाल बच्चों सहित सुखद जीवन व्यतीत कर रहे है। बताया कि परिचय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट, झारखण्ड, छत्तीसगढ, राजस्थान, हरियाणा व पश्चिम बंगाल से 85 लडके एवं 30 लडकियां शामिल हुईं। जिनमें कई सरकारी नौकरी वाले भी थें। इस परिचय सम्मेलन में छह जोड़ो ने विवाह का निर्णय लिया। साथ ही अन्य ने विचार के लिए समय लिया। परिचय सम्मेलन में आये सभी प्रतिभागियों के लिए संस्था द्वारा ठहरने सहित भोजन आदि की निःशुल्क व्यवस्था की गई।
इस मौके पर संस्था के सदस्य जवाहर लाल पटेल, कोषाध्यक्ष पीडी गुप्ता, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रधानाचार्या वर्षा गुप्ता, समाजसेवी सुषमा सिंह, सिद्धार्थ गुप्ता, अनूप गुप्ता, रघुनाथ प्रसाद, सुधांशु शुक्ला, अजय मिश्रा, अरूण कुमार, बसंत लाल, रमा शुक्ला, अंजूसा जायसवाल, पंकज दुबे आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






