स्वदेशी से पूरा होगा आत्मनिर्भर विकसित भारत संकल्प : आलोक पांडेय
भाजपा के सेवा पखवाड़ा अभियान की मण्डल कार्यशालाएं आयोजित की गई। अलग-अलग स्थानो पर मुख्य अतिथि जिले...

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत हुई कार्यशालाएं
चित्रकूट। भाजपा के सेवा पखवाड़ा अभियान की मण्डल कार्यशालाएं आयोजित की गई। अलग-अलग स्थानो पर मुख्य अतिथि जिले से तय किए गए एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्षों ने की।
भरतकूप मण्डल की कार्यशाला में कार्य योजना साझा करते हुए मुख्य अतिथि जिला महामंत्री सेवा पखवाड़ा अभियान के जिला संयोजक आलोक पांडेय ने कहा कि हर पर्व स्वदेशी का संकल्प पर्व बने। जो भी स्थानीय स्तर पर बनने वाला सामान खरीदें तो उसके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में साझा करते हुए लिखे गर्व से कहो यह स्वदेशी है। स्वदेशी से आत्मनिर्भर विकसित भारत संकल्प पूर्ण होगा। सेवा पखवाड़ा में हर कार्यकर्ता सेवा का संकल्प लें। कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र में मोदी जैसे सेवक बने। मोदी जी का जीवन सेवा का जीवंत उदाहरण है। आगामी पंचायत चुनाव, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा स्नातक विधान परिषद सदस्य चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव पर हर सीट पर कार्यकर्ता ही चुनाव लड़े। मतदाता सूची में एक भी अवैध मतदाता रहने न पाए। मतदाता सूची में हर नवमतदाता का नाम शामिल हो। स्नातक निर्वाचन में ज्यादा से ज्यादा स्नातक मतदाता बनाएं। साथ ही मण्डल स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान करना है और दूसरे लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। 25 सितंबर को सभी बूथ पर पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी। मण्डल अध्यक्ष प्रमोद पटेल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभियानों को सफल बनाएं। कार्यशाला का संचालन मण्डल महामंत्री विनय उपाध्याय ने किया। जिला मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शिवरामपुर मण्डल में भी कार्यशाला आयोजित हुई। जिसके मुख्य अतिथि दिनेश तिवारी तथा अध्यक्षता ओमप्रकाश मिश्र ने की। मण्डल कार्यशाला में रक्तदान कैम्प, स्वास्थ्य शिविर, स्वदेशी मेला, स्वच्छता अभियान, प्रदर्शनी, संगोष्ठी आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। कार्यशाला में सुरेश अनुरागी, सच्चिदानंद गर्ग, विनय, विकास, रमाकांत, शारदा विश्वकर्मा, रामबरण कुशवाहा, व्यंकटेश, राममिलन कोटार्य, सनत, आशीष, राजेन्द्र, भानु, सुरेश गुप्ता, राकेश, श्रवण आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






