संत समिति की बैठक में साधु-संतो ने धर्मांतरण पर जताई चिंता

विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में संत समिति की बैठक रामायणी कुटी में हुई। संतोषी अखाड़ा के महंत राम जी दास...

Oct 16, 2025 - 10:32
Oct 16, 2025 - 10:32
 0  5
संत समिति की बैठक में साधु-संतो ने धर्मांतरण पर जताई चिंता

विहिप ने धर्मनगरी के महंतो के साथ की बैठक 

चित्रकूट। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में संत समिति की बैठक रामायणी कुटी में हुई। संतोषी अखाड़ा के महंत राम जी दास, दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास, रामायण कुटी आश्रम के महंत राम हृदय दास आदि मौजूद रहे। इसके बाद पत्रकारो से रूबरू होकर धर्मांतरण पर चिंता जताई।

महंत राम जी दास ने कहा कि धर्म स्वातंत्रर्य कानून हिंदू समाज ही नहीं भारतीयता का भी रक्षक है। भारत एक महान देश माना गया है। इसमें अनेकों विविधताएं है। हजार वर्षों से अलग-अलग पथ, परंपराएं एवं संप्रदायों को अपनी आस्था एवं पूजा पद्धति के साथ जीवन जीने की स्वतंत्रता का अधिकार है, लेकिन इसी स्वतंत्रता की आड़ में धर्मांतरण के रूप में एक बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। बलपूर्वक, प्रलोभन और छल से किया गया धर्मांतरण व्यक्ति की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है। इससे समाज व राष्ट्र की संस्कृति अस्मिता पर बहुत बड़ा आघात किया जा रहा है। किसी को भी छल और लालच पूर्वक धर्मांतरित नहीं किया जा सकता। आज कुछ मिशनरिया धन, छल, लोभ के जरिए गांव, आदिवासी और जंगलों में रहने वाले निर्धन बस्तियों को निशाना बना रहे हैं। दूसरी ओर हिंदू विरोधी इकोसिस्टम से भी धर्मांतरण के अधिकार की वकालत भी शुरू हो गई है महंत दिव्य जीवन दास ने इसाई मिसनरियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पैसे का लालच देकर आदिवासी, गरीब तबके के लोगों के यहां जाकर धर्मांतरण का कार्य कर रहे हैं। इस पर शासन को इन मिशनरियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करना चाहिए अन्यथा की स्थिति में संत समाज सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा। महंत राम हृदय दास ने कहा कि लगातार होने वाले धर्मांतरण से आने वाली पीढ़ियों का संस्कृतिक अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा। हिंदू जीवन मूल भारत की पहचान है। जिन क्षेत्रों में हिंदू अल्पसंख्यक हो जाता है वहां राष्ट्र की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। भारतीय हिंदू की जिम्मेदारी है कि वह इस षड्यंत्र को पहचाने और हिंदू समाज को सचेत करें। धर्म स्वातंर्त्य कानून किसी की आस्था छीनने के लिए नहीं है बल्कि हर आस्था को सुरक्षित रखने के लिए है। यह केवल हिंदुओं की लड़ाई नहीं है बल्कि भारत की विविधता पहचान सुरक्षा और शांति को बचाने की लड़ाई है। इस मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, जिला मंत्री नीरज केसरवानी, जिला गौ रक्षा प्रमुख सोनू मोदी, जिला समरसता प्रमुख अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0