एसटीएस में मनाया गया संत थॉमस डे

संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संत थॉमस डे धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के...

Jul 4, 2025 - 10:46
Jul 4, 2025 - 10:48
 0  4
एसटीएस में मनाया गया संत थॉमस डे

चित्रकूट। संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संत थॉमस डे धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक व विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्सा अधिकारी व डीसीबी अध्यक्ष मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : थाने का एएसपी ने किया निरीक्षण

मुख्यालय से सटे संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को संत थॉमस डे धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक फादर स्टीफन, विशिष्ट अतिथि चिकित्सा अधिकारी तनुषा टीआर व डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों ने आह्वान नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद छात्राओं ने सेंट थॉमस पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया। तत्पश्चात फुट ऑफ फेथ कार्यक्रम किया। प्रबंधक फादर स्टीफन ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बस्टिन अर्कल ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सिस्टर श्रीजी, सिस्टर जामसी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र के साथ बांटे गए सहजन के पौधे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0