बिजली संकट को लेकर मुख्य अभियंता से मिले सदर विधायक

ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर सदर विधायक ने ग्रामीणों के साथ विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता...

Jul 15, 2025 - 10:02
Jul 15, 2025 - 10:04
 0  3
बिजली संकट को लेकर मुख्य अभियंता से मिले सदर विधायक

जल्द सुधार न होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी

चित्रकूट। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर सदर विधायक ने ग्रामीणों के साथ विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता से भेंट कर निदान के लिए पत्र दिया। चेताया कि जल्द आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतरने को बाध्य होंगें।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : एसपी ने रामघाट का लिया जायजा, सुरक्षा-सफाई के दिए निर्देश

सोमवार को जिजले की अघोषित विद्युत कटौती, लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर बदलने आदि को लेकर सदर विधायक अनिल प्रधान ने ग्रामीणों के साथ पटेल तिराहा स्थित अभियंत्रण कार्यालय में मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता से भेंट कर विद्युत समस्याओ से अवगत कराया। कहा कि बिजली की समस्या विकराल है। हफ्तो इंतजार के बाद फुंके ट्रांसफार्मर बदले जाते है। महज दो घंटे बाद फिर फुंक जाते है। किसानो के ट्यूब बेल की रकम जमा होने के बावजूद लाइन नहीं खींची जाती। जनप्रतिनिधियों व जनता के फोन नहीं उठाए जाते। आरोप लगाया कि खोही फीडर अंडर ग्राम लोहासन, निबुहा पुरवा, बिहारा, खोही आदि दर्जनो गांव में लगभग छह माह से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान है। किसानो के निजी ट्यूब बेलो की पत्रावलियों में हस्ताक्षर न किए जाने से परेशान है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से बिजली संकट है। गांवो में पूरी रात बिजली नहीं रहती। ऐसे में लोग पेयजल के लिए भी परेशान हो रहे हैं। बारिश होने के चलते जहरीले कीड़े के शिकार अंधेरा होने के चलते हो रहे हैं। बच्चों के शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कई बार शिकायत की गई, लेकिन ट्यूब बेल की पत्रावलियों का निस्तारण नहीं हुआ। इस पर मुख्य अभियंता ने समस्या निदान का भरोसा दिया। सदर विधायक ने चेताया कि अगर जल्द निराकरण नहीं किया गया तो सड़क पर उतरने को मजबूर होंगें। इस मौके पर प्रधान जनार्दन, सत्यम यादव, कुलदीप, छोटू यादव, रोहित सिंह, मोनू पटेल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने सपत्नीक मत्यगजेन्द्रनाथ मंदिर में की पूजा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0