एसपी ने रामघाट का लिया जायजा, सुरक्षा-सफाई के दिए निर्देश
एसपी एके सिंह ने सदर एसडीएम पूजा साहू के साथ श्रावण मास के प्रथम सोमवार को रामघाट का जायजा लिया...

चित्रकूट। एसपी एके सिंह ने सदर एसडीएम पूजा साहू के साथ श्रावण मास के प्रथम सोमवार को रामघाट का जायजा लिया। कावड़ यात्रा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सुगम, सुलभ एवं सुरक्षित दर्शन के लिए रामघाट पर आई अप्रत्याशित बाढ़ के कारण हुए मलबे को हटवाते हुए श्रमदान किया गया। साफ सफाई के लिए नगर पालिका, स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। श्रमदान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर अनिल कुमार गुप्ता, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारी वर्षा के बाद जलभराव और बाढ़ की आशंका पर की समीक्षा
इसी क्रम में अपर एसपी सत्यपाल सिंह ने क्षेत्राधिकारी यातायात फहद अली की उपस्थिति में श्रावण मास के प्रथम सोमवार व कावड़ यात्रा के दृष्टिगत रामघाट, निर्मोही अखाड़ा पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने एवं श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी बताया गया कि श्रद्धालुओं को गहरे पानी में स्नान न करने दे।
यह भी पढ़े : यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
What's Your Reaction?






