सेवानिवृत्ति उप निरीक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई

पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस विभाग में अपनी सेवा देकर...

Oct 1, 2025 - 10:09
Oct 1, 2025 - 10:10
 0  9
सेवानिवृत्ति उप निरीक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई

चित्रकूट। पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस विभाग में अपनी सेवा देकर अधिवर्षता पूर्ण करने वाले उपनिरीक्षक सशस्त्र बल राम सिंह व प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उपनिरीक्षक गीता देवी की विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे उपनिरीक्षकों को माला पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई एवं मुंह मीठा कराया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा सेवानिवृत हो रहे उपनिरीक्षकों से कहा गया कि वह घर जाकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं निरन्तर व्यायाम करते रहें,जिससे आपका स्वास्थ्य ठीक बनी रहें। कहा कि उन्होंने अपने जीवन का अमूल्य समय विभाग को दिया है, उन्होंने समस्त पुलिस विभाग की ओर से उनके सुखद जीवन एवं परिवार की तरक्की की मनोकामना की। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक रामाशीष यादव, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मीडिया सेल निशिकान्त राय, प्रभारी निरीक्षक महिला सेल जय प्रकाश उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस नागेन्द्र कुमार नागर, प्रभारी परिवहन शाखा राम सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0