रामबाग अखाड़ा में होंगें धार्मिक आयोजन, आज राम नाम संकीर्तन से शुभारंभ

मुख्यालय के रामबाग अखाड़े में डेढ़ माह तक विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगें। इसके लिए महंत ने गांव के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर सहयोग की अपील की है...

Dec 15, 2025 - 10:23
Dec 15, 2025 - 10:25
 0  5
रामबाग अखाड़ा में होंगें धार्मिक आयोजन, आज राम नाम संकीर्तन से शुभारंभ

चित्रकूट। मुख्यालय के रामबाग अखाड़े में डेढ़ माह तक विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगें। इसके लिए महंत ने गांव के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि राम नाम संकीर्तन व शतचंडी यज्ञ एवं भागवत कथा के आयोजन होंगें।

रामबाग खाकी अखाड़ा तरौंहा के महंत स्वामी अमृतदास महराज ने बताया कि 1630 में रामबाग अखाड़े में प्रथम बैठक हुई थी। दूसरी बैठक नासिक, तीसरी बैठक अयोध्या, चौथी बैठक उज्जैन व पांचवीं बैठक जगन्नाथपुरी, छठी बैठक हरिद्वार में हुई। अखाड़ों में सबसे प्रमुख अखाड़ा है। उन्होने बताया कि अखाड़े में डेढ़ माह तक अमृत महोत्सव होगा। जिसमें आज सोमवार से राम नाम संकीर्तन जो 28 जनवरी तक चलेगी। शतचंडी यज्ञ व भागवत कथा का आयोजन 19 जनवरी से 27 जनवरी तक होगा। 19 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर संत रामजन्म दास, अनूप दास, विहिप के प्रांत धर्माचार्य राकेश पांडेय सहित जय प्रकाश द्विवेदी, नर्बदा पयासी, अमरनाथ द्विवेदी, विजय शंकर द्विवेदी, महेश द्विवेदी, मुन्नीलाल पांडेय, रामनरेश पांडेय, सत्येन्द्र पांडेय, नत्थू पांडेय, राजेश भारद्वाज, महावीर गुप्ता, मुन्नीलाल भारद्वाज, विनोद शुक्ला, विनोद पांडेय, जितेन्द्र करवरिया, रमाशंकर तिवारी, राजाबाबू यादव एड, राजा करवरिया, बद्री गुप्ता, सुशील पांडेय, उमेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0