पीआरबी कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित
पीआरवी कर्मियों को कॉलर एवं प्रतिपक्षी से संवाद कौशल, संवेदनशीलता, एटीआर लगाने, फीडबैक को सकारात्मक...

चित्रकूट। पीआरवी कर्मियों को कॉलर एवं प्रतिपक्षी से संवाद कौशल, संवेदनशीलता, एटीआर लगाने, फीडबैक को सकारात्मक रखने, एसओपी के अनुसार पीटीजेड तथा बीडब्ल्यूसी कैमरा का प्रयोग करने एवं स्थानीय पुलिस कर्मियों को इवेन्ट क्लोज करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नोडल यूपी 112 सत्यपाल सिंह के पर्यवेक्षण में बुधवार को डायल 112 प्रभारी निरीक्षक शम्भू दयाल मौर्य, मुख्य आरक्षी विनय कुमार, आरक्षी रविकान्त द्वारा वाहनों के नियमित अनुरक्षण एवं पीआरवी के सुचारू संचालन, पीआरवी कर्मियों द्वारा कॉलर एवं प्रतिपक्षी से संवाद कौशल व संवेदनशीलता के साथ सद्व्यवहार किये जाने, नियमानुसार एटीआर लगाने, फीडबैक को सकारात्मक रखने, एसओपी के अनुसार पीटीजेड तथा बीडब्ल्यूसी कैमरा का प्रयोग करने के साथ ही स्थानीय थाना पुलिस कर्मियों द्वारा इवेन्ट क्लोज करने के सम्बन्ध में 60 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
What's Your Reaction?






