कुएं में गिरे बछड़े को पुलिस ने निकाला
मऊ थाना पुलिस ने डायल 112 व फायर सर्विस टीम की मदद से कुएं में गिरे गाय के बछड़े को बाहर निकाला...
चित्रकूट। मऊ थाना पुलिस ने डायल 112 व फायर सर्विस टीम की मदद से कुएं में गिरे गाय के बछड़े को बाहर निकाला। बुधवार को मऊ थाने में सूचना मिली कि नगर पंचायत मऊ बैसा तालाब के पास कैलाश द्विवेदी पुत्र कमलाकान्त द्विवेदी के आवास के बोर के पास स्थित कुएं में एक गाय का बछड़ा गिर गया है। जिसके बाद मऊ थाने के उपनिरीक्षक उत्कर्ष कुमार सिंह व आरक्षी बृजेन्द्र राय सहित डायल 112 और फायर सर्विस टीम को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद गाय के बछड़े को सकुशल कुएं से निकाला गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
