पिकअप वाहन में पथराव की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
पांच दिन पूर्व पिकअप गाड़ी रोक लूटने का प्रयास किया गया था। जिस पर वाहन मालिक ने थाने में घटना दर्ज कराई...

लूट के मकसद से नहीं किया था पीछा : एसपी
चित्रकूट। पांच दिन पूर्व पिकअप गाड़ी रोक लूटने का प्रयास किया गया था। जिस पर वाहन मालिक ने थाने में घटना दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई है। भय के चलते चालक व खलासी भाग गए थे।
यह भी पढ़े : उप्र में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला, मुथा अशोक जैन गोरखपुर जोन के बने एडीजी
गुरुवार को एसपी कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पत्रकारो से रूबरू हुए एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 28 व 29 जून की रात रेलवे लाइन झरी फाटक के पास पिकअप को रोक लूटने की सूचना डायल 112 से प्राप्त हुई थी। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वाहन स्वामी मनीष पासी पुत्र कंचन प्रसाद निवासी बम्हरौली उपरहार प्रयागराज ने बताया कि चालक पंकज और खलासी सतना जा रहे थे। अज्ञात लोगों ने रोक कर लूट का प्रयास किया। वाहन न रोकने पर पथराव किया गया। इसके बाद चालक और खलासी वाहन एक जगह खड़ाकर जबलपुर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया था। एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे को एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी के नेतृत्व में चार टीमे लगाई गई थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जिसमें आशीष द्विवेदी पुत्र राजेश निवासी गोविन्द नगर मानिकपुर, सागर उर्फ मुक्कू पुत्र बच्चा सोनकर गांधी नगर, अमित कुमार पुत्र शिवमोहन निवासी सोनेपुर बिहार हालमुकाम रेलवे कालोनी मानिकपुर, सत्येन्द्र पाल पुत्र रामऔतार निवासी पटेल नगर, नागेन्द्र पाल पुत्र राजाराम पटेल नगर मानिकपुर, हिमांशू मिश्रा पुत्र अखिलेश कुमार जवाहर नगर को गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आशीष ने बताया कि बाइक से पेट्रोल लेने साथी सुधांशू के साथ जा रहा था। मारकुंडी तिरराहे के पास पिकअप वाहन ने टच कर दिया। जिस पर उसका पीछा किया। वहीं दुकान में बैठे उक्त साथियों को भी बुलाकर पीछा किया। इसी बीच वाहन ने टक्कर भी मार दिया। इसके बाद वह लोग छोड़कर वापस आ गए। चालक और खलासी जंगल में वाहन छोड़कर भाग गए। एसपी ने बताया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस टीम में मानिकपुर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव, दरोगा नीरज, रामेश्वर प्रसाद, आपरेटर रोहित यादव, आरक्षी धीरेन्द्र किशोर, गजेन्द्र सिंह रहे।
यह भी पढ़े : योगी सरकार का बड़ा फैसला : 'उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन' का गठन होगा
What's Your Reaction?






