चित्रकूट : दस लाख रुपए हड़पने के लिए हत्या की घटना को दिया था अंजाम
तंत्र मंत्र से रिश्तेदार को प्रभावित कर दस लाख रुपए न देने के फेर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों...

पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, दो लाख 65 हजार बरामद
चित्रकूट। तंत्र मंत्र से रिश्तेदार को प्रभावित कर दस लाख रुपए न देने के फेर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 लाख 65 हजार रुपए बरामद किया है।
एसपी कार्यालय में स्थित राघव प्रेक्षागार में एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बांदा जिले के जरैली कोठी चौरी निवासी दिलीप कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पिता राजा भइया 24 जुलाई को अपने साथियों के साथ अमावस्या मेला में चित्रकूट गए थे। परिक्रमा मार्ग से अचानक लापता हो गए। वापस नहीं आने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी जांच में पुलिस टीम जुटी। अपर एसपी सत्यपाल सिंह व सीओ सिटी अरविन्द वर्मा के पर्यवेक्षण में शहर कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह ने मामले का खुलासा किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सुरागरसी हुई। एसपी ने बताया कि अतर्रा के फौजदार के पुरवा के बुद्धविलास उर्फ राजा पुत्र चुनबाद अपने संबंधी राजाभइया को तंत्र मंत्र के माध्यम से प्रभावित कर सात लाख रुपए ले लिए थे। इसके बाद फिर तीन लाख रुपए लेकर चित्रकूट आए। यहां से परिक्रमा के बाद राजाभइया को भरतकूप ले गए। जहां नशीली गोली देकर जंगल की तरफ ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि साजिश में अतर्रा का रराहुल पुत्र संतोष तिवारी भी शििमल था। रुपए वापस न देने के फेर में हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने दोनो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर 2 लाख 64 हजार 610 रुपए, घटना में प्रयुक्त अपाचे गाड़ी बरामद किया हैं।
What's Your Reaction?






