बेसहारा, विपन्न और गरीब के साथ खड़ा है विधिक सेवा प्राधिकरण
जिला जज के मार्गदर्शन में संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव वर्णिका शुक्ला के निर्देश पर जिले के...

चित्रकूट। जिला जज के मार्गदर्शन में संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव वर्णिका शुक्ला के निर्देश पर जिले के अग्रणी जिला प्रकोष्ठ द्वारा बैंकर्स की ओर से आयोजित वृहद सामाजिक बीमा सुरक्षा संतृप्तिकरण अभियान कार्यक्रम में पैरालीगल वॉलंटियर के प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मौजूद लोगों को आश्वस्त किया गया कि बेसहारा, विपन्न और गरीब के साथ विधिक सेवा प्राधिकरण मजबूती के साथ खड़ा है। आर्थिक कमजोरी, जागरूकता की कमी के कारण किसी को भी संविधान में प्राप्त अधिकारों, सुविधाओं और सेवाओं से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। पैरालीगल वॉलंटियर बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल में डा मनोज द्विवेदी, अंगद कुमार, ममता सोनी, उपासना मौजूद रहीं।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : आयुष मंत्री ने हरिशंकरी पौधरोपण कर मनाया वन महोत्सव कार्यक्रम
What's Your Reaction?






