धर्मनगरी में होगा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन का प्रांतीन अधिवेशन
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा धर्मनगरी में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया...
चित्रकूट। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा धर्मनगरी में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने कहा कि जल्द युवा और महिला शाखा का प्रांतीय अधिवेशन चित्रकूट में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक राजनैतिक भागीदारी दिलाना रहेगा। संगठन के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि संगठन को मजबूत करते हुए समाज के लोगों को आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज देश की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मजबूती का स्तंभ है। प्रदेश महामंत्री शिवकुमार सोनी ने बताया कि संगठन प्रदेश में रहने वाले सभी वैश्य उपवर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल और चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा जनपद में होने वाले प्रादेशिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करते हुए देश और प्रदेश को एक अच्छा संदेश भेजने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संगठन के महामंत्री केशव शिवहरे ने किया।
इस मौके पर चित्रकूट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष समर्थ सिपौलिया, जिलाध्यक्ष बांदा सौरभ गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष महोबा अमित सोनी, युवा जिलाध्यक्ष जालौन मृदुल निखरा, शुभम केशरवानी, सभासद शकुंतला गुप्ता, शैलेंद्र सोनी, विकास केसरवानी, अनुज निगम, अतुल कुमार, आयुष गुप्ता, अधिवक्ता अवनीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
