वन क्राप कार्यशाला में किसानो को दी गई जानकारी
जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि उप निदेशक उद्यान विनय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जनपद के विकासखण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत नांदिन कुर्मियान के एफपीओ...

नवीन तकनीकी से औद्यानिक फसलों का करें उत्पादन : विनय
चित्रकूट। जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि उप निदेशक उद्यान विनय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जनपद के विकासखण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत नांदिन कुर्मियान के एफपीओ एवं देव वायो इनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के यहॉ “पर ब्लाक वन क्राप का आयोजन किया गया।
उप निदेशक उद्यान ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर के स्तर पर लाये जाने के लिए महत्वकांक्षी विकासखण्डों के लिए औद्यानिक विशिष्ट फसल का चयन एवं उत्पादन के साथ उपज मूल्य संवंर्द्धन, पैकेजिंग, विपणन, ब्राडिंग और दृ्िरष्टकोण से उत्पादों को निर्यात योग्य बनाने के लिए तथा वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के निर्धारित महत्वकांक्षी लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिष्चित करने एवं कृषको की आय में वृद्धि उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही जनपद में उत्पादित हो रहे औद्यानिक उत्पादों, यथा टमाटर, मिर्च, बैगन, पत्तागोभी व फूलगोभी को उत्पादों को नवीन औद्यानिक तकनीक से तैयार कर प्रदेश के बाहर के बाजारों में बेचा जाये तो किसानों की आय दो गुनी हो सकती है। जायद में कृषकों द्वारा अपनी खाली भूमि पर करेला, लौकी, तरोई, भिण्डी आदि की खेती करने पर किसानों की आय वृद्धि होना संभाविक है। कृषकों द्वारा प्लास्टिक मल्चिंग का प्रयोग करने पर पानी की बचत के साथ खरपतवार से भी बचत होगी। डा आरएस नेगी वरिश्ठ वैज्ञानिक प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवां द्वारा कृषकों को करेला, लौकी, तरोई को मचान विधि से खेती करने की विधि बताई।से करे तो करेला, लौकी, तरोई के फलों में अच्छी वृद्धि होगी और मार्केट में उसका अच्छा दाम मिलेगा। उन्होने बताया कि कृशि विज्ञान केन्द्र गनीवां में कटिंग ग्राफ्टिंग, बडिंग आदि का प्रषिक्षण दिया जा रहा है जिन कृशकों को प्रषिक्षण लेना है वे अपना नाम व पता से अवगत कराये। कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवां के वैज्ञानिक डा मनोज शर्मा ने मौसम आधारित खेती करने की जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय ने विभाग में चल रही औद्यानिक योजनाओं को बताया। कार्यक्रम ममें ओम प्रकाश, जय कुमार सिंह, संघमित्रा, रामकुमार, शिवेन्द्र सिंह वघेल, लव सिंह, शशांक कुमार,, रामबाबू आदि मौजदू रहें।
What's Your Reaction?






