गृहे-गृहे संस्कृतम योजना का हुआ समापन

पहाड़ी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय छेछारिहा खुर्द में बच्चों ने संस्कृत शिविर के माध्यम से भाषा की आत्मा संस्कृत वाणी सीखी...

Sep 5, 2025 - 10:42
Sep 5, 2025 - 10:43
 0  7
गृहे-गृहे संस्कृतम योजना का हुआ समापन

संस्कृत केवल भाषा ही नहीं संस्कृति की है आत्मा : महेन्द्र सिंह

चित्रकूट। पहाड़ी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय छेछारिहा खुर्द में बच्चों ने संस्कृत शिविर के माध्यम से भाषा की आत्मा संस्कृत वाणी सीखी। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में 12 दिवसीय गृहे-ग्रहे संस्कृतम् योजना का समापन हुआ। शिविर में 56 से अधिक बच्चों ने संस्कृत संभाषण में भाग लिया और भाषा में आत्मविश्वास हासिल किया। 

समापन सत्र में प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि संस्कृत केवल भाषा ही नहीं बल्कि संस्कृति की आत्मा है। समाज में बच्चों का सहजता से संस्कृत बोलना राष्ट्र के लिए गर्व की बात है। शिविर का आरंभ प्रशिक्षिका सोनू देवी, प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से किया गया। प्रशिक्षिका सोनू देवी ने बताया कि खेल-खेल में संवाद और गीतों के माध्यम से भाषा सीखने से बच्चों में उत्साह बना रहता है। शिविर ने सिद्ध कर दिया कि सही पद्धति से संस्कृत का अध्ययन इसे केवल कक्षा की भाषा नहीं बल्कि समाज और परिवार की जीवंत बोली बना सकते है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0