निष्ठा से कराएं चकबंदी कार्य, पड़ताल में लाएं तेजी : डीएम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

बाढ़ प्रभावित गांवों को छोड़कर शेष ग्रामों में जल्द चकबंदी पूरा करने के दिए निर्देश
25 अगस्त तक पूरा करे धारा-9 के अवशेष कार्य
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
डीएम ने सभी चकबंदी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शासन से तय समयसीमा के अंदर कार्य कराया जाए। चकबंदी के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। निष्ठा के साथ चकबंदी के कार्यों को पूरा कराएं। उन्होंने सहायक चकबंदी अधिकारियों से कहा कि धारा-4 के प्रकाशन के बाद जिन गांवों में अभी तक चकबंदी का कार्य शुरू नहीं हुआ है वहां पर तत्काल चकबंदी करने की प्रक्रिया शुरू कराई जाए। नहीं तो कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि चकबंदी आयुक्त द्वारा जो चकबंदी कराई जाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए है उन निर्देशों के क्रम में गांव में चकबंदी का कार्य कराया जाए। जिन गांव का सर्वे हो गया है उन गांव के नक्शा तरमीम कराकर शुरू करें। जो गांवों बाढ़ से प्रभावित है उनके अलावा गांवों में चकबंदी के कार्यों को तेजी से कराया जाए। जिन गांवों में पड़ताल का कार्य धीमा है उसमें प्रगति कराई जाए। धारा-9 के भी जो कार्य अवशेष है उनको सभी सहायक चकबंदी अधिकारी 25 अगस्त तक प्रत्येक दशा में पूरा करें। उन्होंने धारा-20, धारा-3, धारा-7, धारा-8, धारा-27, धारा-52, जमाबंदी, बंदोबस्त, पैमाइश आदि कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एमएल वर्द्धन, समस्त चकबंदी, अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






