जिला चिकित्सालय में मुफ्त मोतियाबिंद आपरेशन की सुविधा

जिले के गरीब लोगों के लिए जिला चिकित्सालय वरदान साबित हो रहा है। जहां मोतियाबिंद के आपरेशन में लोगों को हजारो रुपए खर्च...

Sep 24, 2025 - 11:51
Sep 24, 2025 - 11:55
 0  7
जिला चिकित्सालय में मुफ्त मोतियाबिंद आपरेशन की सुविधा

मंगलवार और शुक्रवार को होते हैं आपरेशन

चित्रकूट। जिले के गरीब लोगों के लिए जिला चिकित्सालय वरदान साबित हो रहा है। जहां मोतियाबिंद के आपरेशन में लोगों को हजारो रुपए खर्च करने पड़ते थे वहीं अब निःशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन हो रहा है। सीएमएस ने बताया कि अब तक एक सैकडा से अधिक लोगों के मोतियाबिंद के आपरेशन किए जा चुके हैं। 

मंगलवार को जिला चिकित्सालय में चिकित्सक रमेश भारती ने 11 लोगों के मोतियाबिंद व तीन पलक में समस्या होने पर आपरेशन कर निदान किया है। बताया कि ब्यूर गांव की कमला, शिवबाला, रैपुरा के लक्ष्मी प्रसाद, शिवमोहन, शोभा सिंह पुरवा की मालती, भैरोपागा की बेबी खातून, बांदा जिले के बबेरू के कोर्रम के फल्लू समेत 11 लोगों का मोतियाबिंद के आपरेशन कर आंखों की रोशनी लौटाई गई है। पीड़ितो ने बताया कि अन्य जगह काफी झंझटो का सामना करना पड़ता था। अब जिले के अस्पताल में यह सुविधा मुहैया होने से लोगों को बड़ी राहत महसूस हुई है। इस आपरेशन में कोई खर्च भी नहीं हुआ। जिला चिकित्सालय में डा रमेश भारती, डा अरुण आर्या लगातार आंख से पीड़ित लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं। सहयोगी के रूप में संदीप शुक्ला, रिया जायसवाल, विवेक मिश्रा, सुरेश आदि हैं। बताया गया कि मंगलवार और शुक्रवार को आपरेशन किया जाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0