स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में चार लोगों ने किया रक्तदान
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मऊ के...

मऊ/चित्रकूट। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मऊ के चिकित्साधीक्षक डॉ हारून एवं जिला चिकित्सालय के रक्त केन्द्र चिकित्साधिकारी डॉ अजय द्विवेदी ने फीता काटकर किया।
चिकित्साधीक्षक व रक्त केन्द्र चिकित्साधिकारी ने शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान करने आये सभी रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिये। रक्तदान करने के बाद शरीर में नया रक्त बनता है जिससे शरीर में स्फूर्ति बढ़ती है। कहा कि 18 से 65 वर्ष की आयु का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति तीन माह के अन्तराल मे रक्तदान कर सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को निःस्वार्थ भावना के साथ रक्तदान करना चाहिए। एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों की जिन्दगी बचायी जा सकती है। इस दौरान राहुल श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी, प्रशान्त तिवारी एवं कु जयन्ती यादव ने चार यूनिट रक्तदान किया। जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर फार्मासिस्ट धर्मेन्द्र सिंह, परामर्शदाता शंकरदीन, प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ प्रमेन्द्र सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य कर्मी शोभा देवी, राकेश सिंह, अजीत, विवेक कुमार, बलराम आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






