अभियंता दिवस पर अभियंताओं ने किया रक्तदान
सिंचाई विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में सोमवार को इंजीनियर्स-डे पर इं. विश्वेश्वरैया एवं इं. स्व आरके दत्ता...

चित्रकूट। सिंचाई विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में सोमवार को इंजीनियर्स-डे पर इं. विश्वेश्वरैया एवं इं. स्व आरके दत्ता की पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान इंजीनियर्स ने विभाग के प्रांगण में हवन-पूजन करने के बाद पौधरोपण किया। इस बीच जिला चिकित्सालय में छह यूनिट रक्तदान भी किया गया। सुबह संघ भवन में संघ के पदाधिकारियों ने उपस्थिति होकर हवन में आहुतियां दीं।
उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के इं. चंद्रकांत गुप्ता, इं. निखिल सिंह, इं. लोनिवि रजनीकांत मौर्य, इं. अजीत कुमार, इं. प्रदीप कुमार, इं. शेख मो असलम ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। महासंघ के सचिव निखिल सिंह ने कहा कि देश के प्रथम भारतीय इंजीनियर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन को इंजीनियरिंग संवर्ग इंजीनियर्स-डे के रूप में मनाता है। इसी दिन महासंघ के संस्थापक इंजीनियर आरके दत्ता की पुण्यतिथि होती है। बताया कि इं. स्व आरके दत्ता का स्वर्गवास खून की कमी के कारण हुआ था। इसलिए पूरे प्रदेश में रक्तदान कार्यक्रम होता है। उन्होंने ने रक्तदान के फायदों को गिनाया। इस बीच मरीजों को फल भी बांटे गए। सायंकाल में शंकर बाजार स्थित नेत्रहीनों के विकासार्थ सामाजिक संस्थान दृष्टि संस्थान में दृष्टिहीन बालिकाओं को भोज कराया गया। इस मौके पर इं. अभिषेक मिश्रा, सचिव इं. हिमांशू शुक्ल, इं. बसंतलाल, इं. अभिषेक मिश्रा, इं. अजय कुमार, इं. देवेंद्र शुक्ला, इं. जय प्रकाश, इं. राहुल सिंह, इं. रवि शर्मा, इं. मनोज कुमार, इं. विजय कुमार, इं. आशीष मौर्य, इं. सर्वजीत सिंह, इं. कुलदीप कुमार, इं. अवधेश कुमार, इं. विवेक कुमार यादव, इं. नवनीत पटेल, प्रभारी सीएमएस डॉ तनवीर अफरोह, रक्त केन्द्र प्रभारी डॉ ऋषि कुमार, परामर्शदाता शंकरदीन आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






