बिजली विभाग के बाबू और आपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को मीटर में लोड कम करने के नाम पर छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग...

चित्रकूट। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को मीटर में लोड कम करने के नाम पर छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम दोनों को भरतकूप थाना ले गई और वहां मुकदमा दर्ज कराया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर भट्ट निवासी बसंतलाल ने घर में लगे मीटर का लोड कम कराने के लिए आवेदन दिया था। इस पर एक्सईएन कार्यालय में तैनात बाबू प्रशांत कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर राजाबाबू त्रिपाठी ने छह हजार रुपये की मांग की। रकम देने से इनकार करने पर उन्होंने काम करने से मना कर दिया। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जांच की। जिसमें आरोप सही पाए गए। मंगलवार को शिकायतकर्ता को रुपये देने के लिए भेजा गया और जैसे ही दोनों ने पैसे लिए, टीम ने मौके पर पकड़ लिया। जब उनसे रकम के बारे में पूछा गया तो वे कोई जवाब नहीं दे सके। टीम को आशंका थी कि यदि आरोपियों को कोतवाली लाया गया तो विभागीय कर्मचारी विरोध कर सकते हैं। यह पहला मौका है जब रिश्वत के आरोपितों को सदर कोतवाली के बजाय अन्य थाने ले जाया गया।
What's Your Reaction?






