पुरानी कोतवाली परिसर एवं अटल पार्क का डीएम ने लिया जायजा

डीएम पुलकित गर्ग ने मंगलवार को पुरानी कोतवाली परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर...

Nov 12, 2025 - 11:37
Nov 12, 2025 - 11:38
 0  2
पुरानी कोतवाली परिसर एवं अटल पार्क का डीएम ने लिया जायजा

चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने मंगलवार को पुरानी कोतवाली परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लाल जी यादव ने बताया कि पुरानी कोतवाली ऐतिहासिक एवं सास्कृतिक विरासत है। सरकार के गाटा सख्या 610 रकबा 0.347 हे. नान जेड ए सरकार बहादुर मुर्देजे खेवट खाता संख्या 0.5 जिमन 15 (2) आबादी जुज खात्ता खतौनी संख्या 197 में दर्ज कागजात है जो नजूल सरकारी भूमि है। पुरानी कोतवाली का गेट भव्य बना हुआ है। डीएम ने निर्देशित किया कि पुरानी कोतवाली की साफ सफाई बेहतर तरीके से कराई जाए। पर्यटन विभाग के माध्यम से इसका पुनरूद्धार एवं लाइट, पार्क निर्माण आदि का प्रस्ताव तैयार कर शासन को शीघ्र भेजे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

डीएम ने कोठी तालाब के पास नगर पालिका द्वारा संचालित अटल पार्क का औचक निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि अटल पार्क में बच्चों के खेलने की सामग्री, झूले आदि टूट गए है। तत्काल बदला जाए। पार्क परिसर की अच्छी तरह से साफ सफाई कराएं। घास की कटाई के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा भी लगवाएं। बिना टिकट के किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश न दें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0