डीएम ने पौधरोपण कर देखभाल करने पर दिया जोर

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में पहुंचकर वृक्षारोपण महोत्सव के अंतर्गत...

Jul 8, 2025 - 11:16
Jul 8, 2025 - 11:18
 0  1
डीएम ने पौधरोपण कर देखभाल करने पर दिया जोर

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में पहुंचकर वृक्षारोपण महोत्सव के अंतर्गत’ वृक्षारोपण एवं छात्राओं को पौधे वितरित किए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की प्रदेश कमेटी भंग

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं एव अध्यापकों से कहा कि एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उसकी सुरक्षा भी करें। कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात उसकी देखभाल करना सबकी जन सहभागिता भी होनी चाहिए। अगर बच्चा वृक्ष तोड़ता है तो उन्हें वृक्षारोपण से भी जोड़ें। कहा कि पृथ्वी को अगर बचाना है तो जल व वृक्ष को बचाना है। एक पेड़ माँ के नाम थीम पर आधारित इस वृक्षारोपण महाअभियान में सामूहिक प्रयास प्रदेश व देश को हीटवेव से ग्रीनवेव की ओर ले जाना है। इस अवसर पर उपनिदेशक प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्यूष कटियार, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, प्रधानाचार्य शशिकला, प्रियांशी गुप्ता, विनीता, रानी गुप्ता, प्रज्ञा पाठक, रश्मि बाजपेई, गरिमा सिंह, नीलम बगड़िया, रितु द्विवेदी, रंजन गर्ग, शोभा देवी, शालिनी श्रीवास्तव, शालिनी देवी, गिरिजा देवी आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पेयरिंग रोकने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0