पेयरिंग रोकने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सदर ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पनिहनपुरवा का मर्जर प्राथमिक विद्यालय मानपुर में किए जाने के विरोध में...

प्रावि पनिहनपुरवा के बच्चो को हाईवे से खतरा
चित्रकूट। सदर ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पनिहनपुरवा का मर्जर प्राथमिक विद्यालय मानपुर में किए जाने के विरोध में प्रधान घुरेटनपुर की अगुआई में ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीएम को सौंपा।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में दो अक्टूबर से स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय पनिहनपुरवा में 27 छात्रों का नामांकन है। इसमें चार दिव्यांग छात्र भी शामिल है। इधर विद्यालय बंद होने के कारण एडमिशन लेने वाले 6 से 8 बच्चे रोजाना लौट रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय मानपुर की दूरी 3.5 किमी है। लगभग एक किमी हाईवे भी पड़ता है। ऐसे रास्ते से छोटे बच्चों के जाने से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहेगी। ग्रामीणों का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने सिर्फ दोनों विद्यालय के बीच की दूरी की जांच की। उनकी जांच में यह दूरी 3.5 किमी पाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में छात्र नामांकन आदि के बारे में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व किसी ग्रामीण से कोई बात नहीं की है। छात्र हित व दूरी को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय पनिहनपुरवा का समायोजन अन्य किसी प्राथमिक विद्यालय में न किया जाए। इस मौके पर ग्राम प्रधान हीरालाल पटेल, नत्थूराम, सुभाषचंद्र, भैरव प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, यशवंत सिंह, मनोज कुमार पटेल, निरंजन प्रसाद, महेंद्र कुमार पटेल, लवलेश कुमार पटेल, विजय सचान, हरवंश पटेल, बुद्धविलास, मनोज कुमार, ललित पटेल, रोहित कुमार, नितिन पटेल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : झाँसी : किसान की बेटी जिया यादव का भारतीय तैराकी टीम में चयन
What's Your Reaction?






