डीएम ने पीसीएफ खोह का किया औचक निरीक्षण
डीएम पुलकित गर्ग ने पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र खोह का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उर्वरक बिक्री केंद्र प्रभारी राज कुमार उपस्थित रहे...
खाद लेने आने वाले किसानो की करें फार्मर रजिस्ट्री
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र खोह का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उर्वरक बिक्री केंद्र प्रभारी राज कुमार उपस्थित रहे। बताया गया कि रबी अभियान में उर्वरक बिक्री केंद्र पर 162 एमटी यूरिया, 75 एमटी डीएपी, 25.600 एमटी एपीएस का सम्भार प्राप्त हुआ है। उर्वरक बिक्री केंद्र पर माह अक्टूबर से अब तक 160.245 एमटी यूरिया, 75 एमटी डीएपी, 25.600 एमटी एपीएस का वितरण किया गया। 30 दिसम्बर को 39 बोरी यूरिया उर्वरक का स्टाक उपलब्ध था। जिसको कुल 30 कृषको को टोकन वितरित कर उर्वरक दिया गया। डीएम ने अवगत कराया गया कि जनपद में यूरिया उर्वरक की आपूर्ति शासन को एक रैक यूरिया उर्वरक के लिए मांग पत्र प्रेषित किया गया है। जिसकी आपूर्ति अतिशीघ्र होने की संभावना है। सहकारी समितियों, उर्वरक बिक्री केन्द्रो में फार्मर रजिस्ट्री कराये गये कृषको को वरीयता के आधार पर उर्वरक दिये जाने के साथ ही केन्द्रो पर उर्वरक लेने के लिए आने वाले कृषको को फार्मर रजिस्ट्री कराने के उपरान्त उर्वरक वितरित किये जाने के लिए कहा गया तथा कृषको को फार्मर रजिस्ट्री कराये जाने के संबन्ध में प्रेरित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम खोह में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, राजस्व लेखपाल एवं पंचायत सहायक द्वारा फार्मर रजिस्ट्री की जा रही थी। समीक्षा के उपरान्त पाया गया कि ग्राम खोह में कुल 669 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है। जिनमें से कुल 348 किसानो की फार्मर रजिस्ट्री की जा चुकी है। शेष 321 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अतिशीघ्र बनाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर ग्राम पाही के कृषक ईमाम सिद्दीकी जो यूरिया खाद लेने आये हुए थे उनकी फार्मर रजिस्ट्री करायी गयी। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित उप कृषि निदेशक एवं उपजिलाधिकारी कर्वी को निर्देशित किया गया कि जिला सहायक निबन्धक सहकारिता से समन्वय स्थापित करते हुये जिन समितियों पर उर्वरक बिक्री की जा रही है। वहाँ पर फार्मर रजिस्ट्री का कैम्प लगवाया जाये। जिससे अधिक से अधिक कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री हो सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
