पाक कला में रसेाइया सविता को मिला पहला स्थान
विकासखंड की 30 रसोईयों में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रसोईयों ने खीर बनाई। जिसे खाने के बाद...
बच्चों को स्वेटर भी किया गया वितरित
चित्रकूट। विकासखंड की 30 रसोईयों में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रसोईयों ने खीर बनाई। जिसे खाने के बाद निर्णायकों ने रसोईयों का चयन किया। साथ ही बच्चों को स्वेटर भी वितरित किया।
रसोईयों ने पाक कला प्रतियोगिता में अलग-अलग मेवायुक्त खीर बनाई। जिसे खाने के बाद डीआईओएस रविशंकर, बीएसए बीके शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय लोढ़वारा की रसोईया सविता को प्रथम, कलावती को द्वितीय और कंपोजिट विद्यालय कुंजन पुरवा की निशा को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रमाण पत्र के साथ प्रथम को 35 सौ, द्वितीय को 25 सौ व तृतीय को 15 सौ रुपये पीएफएमएस के माध्यम से खाता में भेजा गया। शेष अन्य रसोईयों को तीन सौ रुपये व यात्रा भत्ता 350 रुपये भेजा गया। बीएसए ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में कार्यरत रसोईयां में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने, गुणवत्ता सुधार, स्वच्छता का ध्यान रखने, पारस्परिक सहयोग आदि बातों को विकसित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता कराई गई। इसके बाद मौजूद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इस मौके पर बीईओ शशांक शेखर शुक्ल, भाजपा जिला मंत्री मनोज तिवारी, महेश शिवहरे, कुलदीप सिंह, संतोष मिश्रा, आशा पाण्डेय, विद्या सागर सिंह, विजय प्रकाश शुक्ल व इन्द्रेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
