भैस व पड़िया बरामद, दो चोर गिरफ्तार, तीन फरार
एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह...

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक भरतकूप के मार्गदर्शन में थाना भरतकूप पुलिस टीम ने भैस व पड़िया चोरी के मामले में मो. आरिफ शाह पुत्र मोसिन शाह निवासी शादीम दीनपुर थाना चिल्ला जनपद बांदा व रामभवन पुत्र रामआधार निवासी भदेदू थाना बबेरू को ग्राम भरथौल के पास से चोरी की दो भैस व दो पड़िया सहित एवं एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि 23 जुलाई को मुकुंदपुर गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र स्व रामस्वरूप ने सूचना दिया कि रात्रि में कुछ व्यक्ति घर के बाहर बधी दो भैस व दो पड़िया को पिकअप में लादकर चोरी कर रहे थे। भैसो की आवाज व सोरगुल सुनकर पड़ोसी जाग गये। शोर सुन वह पिकअप गाड़ी से भैसो को लादकर भाग गये। इस सूचना पर थाना भरतकूप में मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना के एसआई रामकुमार ने टीम के साथ रविवार को मुखविर की सूचना पर पानी की टंकी के पास ग्राम भरथौल से दोनो चोरो को दबोच लिया। पिकअप गाड़ी से दो भैसे व दो पड़िया लदे है। जिस पर रात्रि का समय होने के कारण मोटर साइकिल सवार भाग गये। पिकअप गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों ने बताया कि चारो लोग मिलकर ग्राम मुकुन्दपुर से भैस व पडिया चोरी की थी। मौके से भागे शातिरो के नाम राधेश्याम पुत्र रामभवन निवासी ग्राम मुकुन्दपुर व कालका पटेल पुत्र रामा निवासी आहार थाना बबेरू, मनोज निवासी ग्राम पलरा थाना चिल्ला है। बाइक को एमवी एक्ट में सीज किया गया है। बरामदम भैस व पडिया को पहचान कराकर सुपुर्दगी में दिया गया।
What's Your Reaction?






