पुलिस पेंशनर्स की एएसपी ने सुनी समस्याएं

अपर एसपी सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस पेंशनर्स की बैठक हुई। जिसमें पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं...

Dec 25, 2025 - 11:50
Dec 25, 2025 - 11:50
 0  1
पुलिस पेंशनर्स की एएसपी ने सुनी समस्याएं

साइबर ठगो से सतर्क रहने को किया जागरुक

चित्रकूट। अपर एसपी सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस पेंशनर्स की बैठक हुई। जिसमें पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा अनुभव और ज्ञान का उपयोग करके कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने के लिए सभी पेशनर्स को कहा गया। बताया गया कि वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीवित प्रमाण पत्र, सीबीआई, ईडी, एटीएस के अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी का शिकार किया जा रहा है। जिससे बचने के लिए जागरूक किया गया। पेंशनर्स के लिए स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की जानकारी दी गयी। कानूनी सहायता या शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी सांझा की गयी। पेंशनर्स को अपनी समस्याएं और अनुभव साझा करने का अवसर दिया गया एवं उनके समस्याओं को नोट कर और उनके समाधान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बैठक के माध्यम से पुलिस पेंशनर्स के बीच सहयोग और संवाद को बढ़ावा देने का प्रयास किया। ताकि स्थानीय समस्याओं का समाधान किया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0