ऑडिटोरियम में लाभार्थियो को दिए गए स्वीकृति एवं प्रशस्ति पत्र
मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के ऑडिटोरियम सोनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल...

महिला कल्याण, समाज कल्याण, शिक्षा एवं एनआरएलएम विभाग के लाभार्थी हुए लाभान्वित
चित्रकूट। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के ऑडिटोरियम सोनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर की मौजूदगी में ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, एनआरएलएम विभाग से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रशस्ति एवं स्वीकृति पत्र दिए गए। समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति पाने वाली 24 छात्राओ को स्वीकृति पत्र, महिला कल्याण विभाग से बाल सेवा योजना के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, एनआरएलएम विभाग की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति के पंपलेट वितरण कर हेल्पलाइन नंबरो व साइबर क्राइम से बचने के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, डीएमसी प्रिया माथुर, जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह, अरविंद कुमार, एमटीएस अभिषेक शुक्ला, वन स्टॉप सेंटर से काउंसलर अर्चना साहू आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






