सीएचसी में विशाल स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन
स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ में विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया...

स्वास्थ्य शिविर में 550 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार
चित्रकूट। स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ में विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न गाँवो से आये हुए लगभग 550 मरीजों का उपचार किया। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगो ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मानिकपुर विधायक अविनाशचन्द्र द्विवेदी ने बताया कि यह कार्यक्रम बीती 17 सितम्बर से प्रारम्भ हुआ है, जो आगामी दो अक्टूबर तक अनवरत चलेगा। जिसमें सरकार की मंशानुरूप् सभी लोगो को स्वास्थ्य सेवाये मुहैया करायी जायेगी। कहा कि जब नारी स्वस्थ रहेगी, तभी आपका परिवार खुशहाल रहेगा। सरकार की यही मंशा है कि हमारे देश की हर नारी स्वस्थ्य रहे। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि यह कार्यक्रम ब्लाक की पीएचसी एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर में भी संचालित किये जा रहे हैं। जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों की स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जॉच आदि की जा रही है तथा किशोरियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमके जतारिया, डॉ गंगारामरतमेलें, डॉ हारून, आरके करवरिया, विकास कुशवाहा, अरुणकुमार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






