रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बाँदा में बीएससी नर्सिंग छात्रों को मिलेगा आधुनिक हॉस्टल, अक्टूबर तक होगा तैयार
बांदा स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को शीघ्र...
योगी सरकार की पहल, 922.78 लाख की लागत से बन रहा 100 बेड का तीन मंजिला हॉस्टल
बांदा। बांदा स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही बेहतर हॉस्टल सुविधा मिलने जा रही है। योगी सरकार द्वारा छात्र हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 922.78 लाख रुपये की लागत से 100 बेड क्षमता वाला आधुनिक हॉस्टल निर्माण कराया जा रहा है। यह हॉस्टल आगामी अक्टूबर माह तक पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा।
निर्माणाधीन हॉस्टल तीन मंजिला होगा, जिसमें छात्राओं और छात्रों के लिए अलग-अलग कमरे बनाए जा रहे हैं। हॉस्टल के तैयार हो जाने के बाद बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को स्थायी आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उनकी पढ़ाई और दैनिक जीवन दोनों में सहूलियत मिलेगी।
2022 से संचालित है बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग का पठन-पाठन वर्ष 2022 से संचालित है। यहां चित्रकूट मंडल के चारों जिले—महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट—के अलावा मध्यप्रदेश के छतरपुर और पन्ना जिलों तथा अन्य गैर जनपदों जैसे झांसी, उन्नाव और कानपुर से भी छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील कौशल ने बताया कि बीएससी नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल के पूर्ण हो जाने से छात्र-छात्राओं को आवास संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा हॉस्टल निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है और लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। हॉस्टल के चालू होने से शिक्षण व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
