बांदा : घर में घुसे अज्ञात चोर, करीब 20 लाख के जेवर व डेढ़ लाख नकद चोरी
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के थाना कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महेड़ का पुरवा में गुरुवार की रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है...
बांदा। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के थाना कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महेड़ का पुरवा में गुरुवार की रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर रात करीब 1 बजे मकान के पिछले हिस्से से छत के बीम पर साड़ी बांधकर घर में घुसे और दो कमरों के ताले तोड़कर तीन बहुओं, बेटी व पत्नी के जेवरात सहित करीब 20 लाख रुपये का सामान और डेढ़ लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए।
पीड़ित राधेकृष्ण पुत्र ननकू यादव निवासी ग्राम महेड़ का पुरवा थाना कमासिन जिला बांदा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 25 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर दो बक्से उठा लिए। बक्सों में रखे जेवरात व नकदी लेकर चोर फरार हो गए।
तहरीर के अनुसार बड़ी बहू सुनैना के सोने की जंजीर, झुमके, मंगलसूत्र, माला, अंगूठियां तथा चांदी के बिछुवा, छागल व पायल चोरी हुई। दूसरी बहू ममता के सोने के झुमके, मंगलसूत्र, माला, बेंदी, अंगूठियां और चांदी के जेवरात भी चोरी कर लिए गए। तीसरी बहू पूजा के सोने के झुमके, हार, मंगलसूत्र, माला, अंगूठी और चांदी के जेवर भी चोर ले गए।
इसके अलावा बेटी के सोने के झुमके, पत्नी मुन्नी देवी के सोने के कान के टॉप्स, नाक की पोगी, अंगूठियां तथा चांदी के बिछुवा, छागल, चूड़ियां और पायल भी चोरी हुई हैं। चोर धान बेचने से मिले 1 लाख 50 हजार रुपये नकद के साथ-साथ ट्रैक्टर और ट्यूबवेल के कागजात भी उठा ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कमासिन राजेश कुमार मौर्य का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
