करोड़ों की लागत से होगा इंदिरा नगर के दो पार्कों का कायाकल्प

जिलाधिकारी जे. रीभा के निर्देशन में बांदा विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शहरवासियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी है...

Sep 5, 2025 - 16:30
Sep 5, 2025 - 16:32
 0  46
करोड़ों की लागत से होगा इंदिरा नगर के दो पार्कों का कायाकल्प

बांदा। जिलाधिकारी जे. रीभा के निर्देशन में बांदा विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शहरवासियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी है। बीडीए सचिव मदन मोहन वर्मा ने आज इंदिरा नगर स्थित दो पार्कों का स्थल निरीक्षण किया और उनकी अर्ध-सीर्ण अवस्था देखकर स्पष्ट कहा कि बहुत जल्द करोड़ों की लागत से इनका कायाकल्प किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान सचिव ने कहा कि पार्कों को आधुनिक स्वरूप देकर मोहल्लेवासियों, बच्चों और बुजुर्गों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने प्राधिकरण को निर्देश दिए कि सुंदरीकरण से संबंधित बजट की फाइल शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत की जाए।

पार्कों में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • मॉर्निंग वॉक पाथवे

  • बच्चों के लिए झूले और स्लाइड

  • ओपन जिम और योगा जोन

  • आकर्षक बेंच और बैठने की व्यवस्था

  • चारों ओर मजबूत बाउंड्रीवाल

  • सोलर एवं एलईडी लाइटिंग

  • सेल्फी प्वाइंट और पौधारोपण

  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

  • कूड़ेदान और वाटर सप्लाई सिस्टम

  • सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा व्यवस्था

  • डिजिटल नोटिस बोर्ड और वाई-फाई सुविधा

  • बच्चों के लिए सैंड पिट और खेल उपकरण

डीएम जे. रीभा ने कहा कि इन पार्कों को इस तरह विकसित किया जाएगा कि लोग परिवार के साथ यहां आकर गुणवत्तापूर्ण समय बिता सकें और यह स्थान बांदा शहर में हरियाली व मनोरंजन का नया केंद्र बन सके।

निरीक्षण के दौरान बीडीए सचिव के साथ सहायक अभियंता आर.पी. यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित गुप्ता बासू, इंदिरा नगर सभासद राममिलन तिवारी, एस.के. सिंह, आर.के. शुक्ला, मनीष गुप्ता, सनी सिंह, मोहन पंजाबी, डॉ. चांसोरिया, इंद्रपाल पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0