घने कोहरे में सड़क हादसों से बचाव के लिए परिवहन विभाग सक्रिय
आगामी शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से परिवहन विभाग सतर्क मोड में है...
ट्रैक्टर–ट्रालियों में लगाए गए रिफ्लेक्टर, चालकों को दिया सुरक्षा का संदेश
बाँदा। आगामी शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से परिवहन विभाग सतर्क मोड में है। शुक्रवार 05 दिसंबर 2025 को परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों ने कालु कुँआ मण्डी समिति पहुँचकर मण्डी में आने वाले 31 ट्रैक्टर–ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाए। इस दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों और स्वामियों को सुरक्षित यात्रा के लिए आवश्यक यातायात नियमों की जानकारी दी और सावधानी बरतने की अपील की।
इसके पूर्व 03 दिसंबर 2025 को भी विभाग की टीम ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) चित्रकूटधाम सम्भाग, बाँदा उदयवीर सिंह के नेतृत्व में बबेरू मण्डी में 35 ट्रैक्टर–ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्यामलाल, यात्री कर अधिकारी (प्रथम) राम सुमेर यादव तथा यात्री कर अधिकारी (द्वितीय) वीरेन्द्र नाथ राजभर भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि कोहरे में दृश्यता कम होने पर रिफ्लेक्टर दुर्घटना से बचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
परिवहन विभाग ने अपील की कि किसान, चालक और वाहन स्वामी अपने वाहनों में यथासमय रिफ्लेक्टर लगवाएँ तथा कोहरे के दौरान निर्धारित गति का पालन करते हुए सावधानी से वाहन संचालन करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
