तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ, युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश

जनपद में आज तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया...

Oct 9, 2025 - 17:43
Oct 9, 2025 - 17:45
 0  7
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ, युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश

बांदा। जनपद में आज तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। यह कार्यक्रम डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय केसरवानी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश पहाड़ी तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह अभियान 60 दिनों तक संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनपद के सभी विद्यालयों, इंटर कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान से होने वाले कैंसर और अन्य गैर-संचारी बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह ने बताया कि भारत में हर वर्ष करीब 10 लाख लोग तंबाकू सेवन से असमय मृत्यु का शिकार हो जाते हैं और प्रतिदिन लगभग 5500 नए युवा इसकी लत शुरू करते हैं। उन्होंने कहा कि तंबाकू का दुष्प्रभाव केवल सेवन करने वाले पर नहीं, बल्कि उसके आसपास मौजूद लोगों—बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं—पर भी पड़ता है।

डॉ. मुकेश पहाड़ी, नोडल अधिकारी, ने बताया कि जनपद में कोटपा अधिनियम 2003 के अंतर्गत नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

  • सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर ₹200 तक का जुर्माना किया जा सकता है।

  • शैक्षणिक संस्थान की परिधि से 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने पर भी ₹200 का जुर्माना लगाया जा सकता है।

  • बिना स्वास्थ्य चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बेचने पर ₹5,000 से ₹10,000 तक का दंड निर्धारित है।

मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की।

अभियान के तहत “येलो लाइन कैंपेन” भी चलाया जा रहा है, जिसमें जनपद के सभी विद्यालयों के मुख्य द्वारों पर “तंबाकू मुक्त विद्यालय” की पीली रेखा (Yellow Line) अंकित की जाएगी। साथ ही धूम्रपान निषेध साइन बोर्ड और जागरूकता पोस्टर भी लगाए जाएंगे ताकि समाज में तंबाकू मुक्त वातावरण का निर्माण किया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0