तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अतर्रा में ‘इंद्रधनुष–2025’ वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अतर्रा में वार्षिक उत्सव ‘इंद्रधनुष–2025’ का भव्य एवं रंगारंग आयोजन हर्षोल्लास के...
रंगारंग प्रस्तुतियों से झलका विद्यार्थियों का हुनर, मुख्य अतिथि रहे पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह
‘इंद्रधनुष–2025’ की थीम ने मोहा दर्शकों का मन
अतर्रा। तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अतर्रा में वार्षिक उत्सव ‘इंद्रधनुष–2025’ का भव्य एवं रंगारंग आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डीजी बी.के. मौर्या की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शिवशरन कुशवाहा, पूर्व बैंक मैनेजर रामलखन कुशवाहा, डायरेक्टर किरण मैम, प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, अंकित कुशवाहा सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्र—जो वर्तमान में एसडीएम, इंजीनियर, डॉक्टर, तहसीलदार, बैंक मैनेजर जैसे प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं—विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा ‘जागृति : बुद्ध स्तुति’ नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुलखान सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नैतिक मूल्यों एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाने का सबसे मजबूत माध्यम है।
विशिष्ट अतिथि बी.के. मौर्या ने विद्यालय द्वारा शिक्षा एवं संस्कार के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के चेयरमैन शिवशरन कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ उनके भविष्य को सुदृढ़ बनाना है।
वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, नाटक एवं समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक संदेशों, भारतीय संस्कृति और एकता का भाव प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘इंद्रधनुष’ थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं, जिनमें विभिन्न रंगों के माध्यम से देश के अलग-अलग प्रदेशों की संस्कृति, संस्कार और सृजनशीलता का सुंदर प्रदर्शन किया गया। छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 12 के छात्र अक्षत अग्निहोत्री एवं छात्रा अनुष्का पांडेय ने प्रभावी एवं रोचक शैली में किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य ‘हम हैं राही प्यार के’ गीत पर प्रस्तुत किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा।
कुल मिलाकर ‘इंद्रधनुष–2025’ वार्षिकोत्सव ने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य और विद्यार्थियों की रचनात्मक ऊर्जा का सशक्त परिचय दिया। इस अवसर पर शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
3
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
