महाविद्यालय में प्रवेश घोटाले के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई न होने पर अनशन की चेतावनी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बांदा इकाई ने पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में हुए कथित भ्रष्टाचार...

Oct 13, 2025 - 14:33
Oct 13, 2025 - 14:42
 0  33
महाविद्यालय में प्रवेश घोटाले के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई न होने पर अनशन की चेतावनी

बांदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बांदा इकाई ने पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में हुए कथित भ्रष्टाचार, अवैध वसूली एवं अनियमितताओं के विरोध में शनिवार को जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा छात्र आंदोलन और आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।

परिषद द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि स्नातक कक्षाओं में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया बिना किसी सार्वजनिक सूचना के संचालित की गई, जिसमें प्राचार्य की मिलीभगत से ₹4000 से ₹5000 तक की अवैध वसूली की गई। परिषद ने इस पर तत्काल जांच कराने और आरक्षण नियमों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया दोबारा संचालित करने की मांग की।

साथ ही, परास्नातक वर्ग में आरक्षण कोटे के अंतर्गत हुए प्रवेश की सूची सार्वजनिक करने तथा रिक्त सीटों पर पारदर्शी रूप से डायरेक्ट प्रवेश देने की भी मांग की गई।

एबीवीपी के जिला सह संयोजक कार्तिकेय गुप्ता ने कहा कि “यदि बुधवार तक हमारी सभी मांगे पूरी नहीं होतीं, तो समस्त छात्रशक्ति के साथ आंदोलन एवं आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।” समर्थन में छात्रसंघ नेताओं लव सिन्हा और शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि “महाविद्यालय में छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

जिलाधिकारी जे. रीभा ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि प्रकरण की संपूर्ण जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे, नीतीश निगम, दीपक गुप्ता, अभय साहू, युवराज सिंह, हरिओम तिवारी, कत्यान सिंह, महक, महिगा, कमल, हर्षित कुशवाहा, सुनील, विनोद, नेहा यादव, आर्यन, खुशपाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0