कथाकार हरि भटनागर को मिलेगा ‘मदन भारद्वाज स्मृति कथा सम्मान–2025’
साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्व. मदन भारद्वाज की स्मृति में स्थापित ‘मदन भारद्वाज स्मृति कथा सम्मान–2025’ वरिष्ठ कथाकार...
उपन्यास ‘दो गज ज़मीन’ के लिए हुई घोषणा, फरवरी–मार्च में बांदा में होगा सम्मान समारोह
बांदा। साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्व. मदन भारद्वाज की स्मृति में स्थापित ‘मदन भारद्वाज स्मृति कथा सम्मान–2025’ वरिष्ठ कथाकार हरि भटनागर को उनके चर्चित उपन्यास ‘दो गज ज़मीन’ के लिए प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। यह घोषणा केदार स्मृति न्यास, बांदा द्वारा की गई।
उल्लेखनीय है कि यह सम्मान स्व. मदन भारद्वाज के पुत्र चन्द्रमौलि भारद्वाज के सहयोग से वर्ष 2023 से प्रारंभ किया गया था। अल्प समय में ही इस सम्मान ने साहित्य जगत में अपनी विशिष्ट पहचान और प्रतिष्ठा अर्जित कर ली है।
इस साहित्यिक सम्मान की निर्णायक जूरी में देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक हस्तियां शामिल रहीं, जिनमें प्रख्यात आलोचक एवं कथाकार प्रो. रोहिणी अग्रवाल (रोहतक), प्रो. चंद्रकला त्रिपाठी (वाराणसी), डॉ. वैभव सिंह तथा प्रकाशक-संपादक कुसुमलता सिंह (दिल्ली) सम्मिलित हैं।
न्यास द्वारा जारी वक्तव्य में बताया गया कि हरि भटनागर ने अपने उपन्यास ‘दो गज ज़मीन’ के माध्यम से सामाजिक यथार्थ की गहरी परतों को उजागर किया है। उन्होंने वीभत्स परिस्थितियों के बीच भी मानवीय अस्तित्व के सौंदर्य, संघर्ष और जिजीविषा की लौ को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया है। यह कृति साहित्य के जनसरोकारों और उत्कृष्ट रचनात्मक दृष्टि का सशक्त उदाहरण मानी गई है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व वर्ष 2023 में यह सम्मान प्रख्यात लेखक महेश कटारे को उनके उपन्यास ‘भवभूति कथा’ के लिए तथा वर्ष 2024 में ख्यात लेखिका उर्मिला शिरीष को उनके उपन्यास ‘चाँद गवाह’ के लिए प्रदान किया जा चुका है।
केदार स्मृति न्यास के अनुसार, ‘मदन भारद्वाज स्मृति कथा सम्मान–2025’ का औपचारिक आयोजन फरवरी माह के अंतिम सप्ताह अथवा मार्च के प्रथम सप्ताह में डी.आर. पब्लिक स्कूल, धीरज नगर, बांदा में किया जाएगा। इस अवसर पर देशभर से अनेक प्रतिष्ठित लेखक, साहित्यकार और बुद्धिजीवी उपस्थित रहेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
