बूसा की बैठक में उठा स्कूलों की समस्याओं का मुद्दा, लेकर चलेगा जागरूकता अभियान
बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन (बूसा) की बैठक रविवार को भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी, चिल्ला रोड में संपन्न हुई...

बांदा। बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन (बूसा) की बैठक रविवार को भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी, चिल्ला रोड में संपन्न हुई। इसमें बांदा, महोबा, कर्वी, हमीरपुर सहित आसपास के जनपदों से जुड़े लगभग एक सैकड़ा विद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत आ रही समस्याओं और नामांकन से जुड़ी कठिनाइयों पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि इन मुद्दों को शासन-प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा, ताकि स्कूलों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके।
बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान पर चर्चा हुई। सदस्यों ने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग वोट डालने से वंचित रह जाते हैं, इसलिए हमें अपने स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। इस पर आम सहमति बनने के उपरांत तय किया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए सभी स्कूल सक्रिय भूमिका निभाएँगे, ताकि आम चुनाव की तरह इस चुनाव में भी अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग कर सकें।
सदस्यता अभियान को लेकर भी संगठन ने स्पष्ट किया कि बूसा को मजबूत और संगठित बनाना ही प्राथमिक लक्ष्य है। इसी ताकत के जरिए सभी स्कूलों की समस्याओं का समाधान संभव होगा।
बैठक में महोबा जिले के रॉयल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक माशूक अली को महोबा जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे कोर कमेटी के सदस्य प्रवीण पालीवाल (उपाध्यक्ष) के साथ मिलकर जिले में संगठन का विस्तार करेंगे। इसी तरह कर्वी जिले से अध्यक्ष मिनहाज खान और सचिव सुनील, तथा बांदा जिले की टीम से उमा पटेल, पवनेश यादव (बबेरू), राजेश पांडे (नरैनी), जुगल किशोर सोनी एवं राकेश (अतर्रा) सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभा का संचालन उपाध्यक्ष अंकित कुशवाहा ने किया बूसा को मजबूत और संगठित बनाना ही प्राथमिक लक्ष्य है।। अध्यक्ष नवल किशोर चौधरी ने सदस्यता बढ़ाने की अपील की। सचिव मनीष गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में कोषाध्यक्ष विप्रांश यादव, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जितेन्द्र दयाल सहित अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






