समीक्षा अधिकारी परीक्षा 27 जुलाई को, तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा ...

बाँदा। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री माया शंकर ने की।
बैठक में परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण वातावरण में संपन्न होनी चाहिए। इस दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : हमीरपुर : जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी, 1.60 लाख रुपये बरामद
परीक्षा से जुड़ी प्रमुख तैयारियों पर दिए गए निर्देश:
-
सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि वे परीक्षा से एक दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करें और सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आदि की स्थिति सुनिश्चित करें।
-
स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा से तीन दिन पूर्व परीक्षा सहायकों का प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए गए।
-
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
-
प्रत्येक केंद्र पर सघन चेकिंग एवं बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।
केंद्र व्यवस्थापकों को दिए गए निर्देशों में शामिल हैं:
-
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रहें, साथ ही एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए।
-
ड्यूटी पर लगे सभी कर्मियों को परिचय पत्र के साथ मोबाइल फोन के बिना उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
-
परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
यह भी पढ़े : महोबा : बारिश से मकान ढहने का सिलसिला जारी,मलबे में दबकर तीन घायल
परीक्षार्थियों के लिए परिवहन और सुविधा प्रबंधन:
-
आरएम रोडवेज विभाग को निर्देशित किया गया कि वह पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करे, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
-
रेलवे स्टेशन एवं बस स्टॉप के प्रतीक्षालयों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिए गए।
-
होटल व लॉज संचालकों को परीक्षार्थियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : द्वितीय 'अजय अवॉर्ड' समारोह भव्यता के साथ संपन्न
पुलिस विभाग की तैयारी:
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बिना पहचान पत्र के किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर भी पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में समस्त केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे और सभी को परीक्षा की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
What's Your Reaction?






