द्वितीय 'अजय अवॉर्ड' समारोह भव्यता के साथ संपन्न
सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल, असोह, कर्वी में द्वितीय 'अजय अवॉर्ड' समारोह अत्यंत गरिमामयी एवं भावपूर्ण...

चित्रकूट। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल, असोह, कर्वी में द्वितीय 'अजय अवॉर्ड' समारोह अत्यंत गरिमामयी एवं भावपूर्ण वातावरण में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शिशिर पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती रचना अग्रवाल ने की, वहीं विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अजय कुमार अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष और प्रेरणादायी बना दिया।
समारोह में विद्यालय समन्वयक केशव शिवहरे, बुंदेलखंड न्यूज़ के प्रधान संपादक सचिन चतुर्वेदी, एवं राष्ट्रीय कमेंटेटर डॉ. इंद्रवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा पांडे के स्वागत भाषण से हुआ। इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को जीवंत बना दिया, जिसमें विशेष रूप से योग नृत्य और स्टैंडअप कॉमेडी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन प्रवक्ता हरीश त्रिपाठी और श्रीमती साधना शर्मा ने अत्यंत सधे एवं प्रभावशाली अंदाज़ में किया।
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती रचना अग्रवाल ने ‘अजय अवॉर्ड’ की स्थापना के पीछे की प्रेरणा साझा की और बताया कि यह सम्मान श्रृंखला संस्थापक अजय कुमार अग्रवाल को समर्पित है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
मुख्य अतिथि डॉ. शिशिर पांडे ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि किसी विद्यालय की श्रेष्ठ ‘रचना और सकारात्मक विकास’ ही ‘अजय’ के वास्तविक प्रतीक होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने और अनुशासित जीवन के साथ निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी।
सचिन चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि नियमित अध्ययन, आत्मअनुशासन और सकारात्मक सोच ही जीवन में सफलता की कुंजी हैं।
विद्यालय के संस्थापक अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि नैतिकता, अनुशासन, नेतृत्व एवं सांस्कृतिक मूल्यों के समुचित विकास से ही सार्थक होती है। उन्होंने विद्यालय को एक आदर्श शिक्षण संस्था बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह समारोह विद्यार्थियों के मनोबल को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने वाला प्रेरक क्षण है।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 'अजय अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बना बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा का संचार करने वाला सिद्ध हुआ।
What's Your Reaction?






